बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। नगर पालिका में भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ अधिकारियों से ज्यादा कड़ा रूख चेयरमैन का है। चेयरमैन ने एक बार फिर चाबुक चला दिया और रिश्वतखोरी करने वाले बाबू को निलंबित कर दिया है। नगर पालिका में तैनात लिपिक सुमित सिंह पर नौकरी लगवाने के नाम पर 25 हजार रुपये लेने के मामले में पालिकाध्यक्ष ने उनको निलंबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उनके निलंबित करते हुए कार्यालय से संबद्ध किया है। मंगलवार को नगर पालिका में चेयरमैन फात्मा रजा ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शहर के मोहल्ला लोटनपुरा निवासी छोटी पत्नी स्वर्गीय अंगनलाल ने पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा ने शिकायत की थी। इस पर पालिकाध्यक्ष ने राजस्व लिपिक व नजूल लिपिक की कमेटी गठित की। जिसके बाद में टीम की ओर से इस प्रक...