महाराजगंज, दिसम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में एसआईआर की प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। गहन पुनरीक्षण अभियान में अभी तक 7 लाख 8 हजार 809 मतदाताओं की प्रोजनी मैपिंग हुई है। यह संख्या 35.57 फीसदी है। इन मतदाताओं का नाम पिछले एसआईआर में नहीं था। माता-पिता व रिश्तों की डोर से वंशावली विश्लेषण की पुष्टि होने के बाद इनकी मैपिंग हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय के एसआईआर स्टेटस रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार अपराह्न दो बजे तक जिले के कुल 19 लाख 92 हजार 459 मतदाताओं में से 16.90 लाख (84.82 फीसदी) गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार की सूची में वंशावली विश्लेषण पर विशेष जोर दिया जा रहा है ताकि सही मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित हो सके। दो दशक बाद भी लोकतंत्र का गवाह बनेंगे 7.28 लाख मतदाता एसआईआर रिपोर्ट के अनु...