मुजफ्फर नगर, सितम्बर 17 -- महिला से दोनों भाई रिश्ते के ताऊ के बेटे से शादी करने के कारण नाराज चल रहे थे। इसी कारण भाई व बहनों के बीच अक्सर विवाद रहता था। दोनों नाबालिग भाई कभी कभी अपनी मां से मिलने के लिए शहर में आते थे। पिछले पांच दिन से दोनों भाई लगातार आ रहे थे। वही महिला का पति चोरी के मामले में जेल में बंद है। पे्रमपुरी में महिला छोटी की हत्या का प्रयास व भांजे की हत्या करने वाले दोनों आरोपी नाबालिग है। तीन साल पूर्व उनकी बडी बहन ने अपने रिश्ते के ताऊ के बेटे विजय से शादी कर ली थी। तभी से दोनों भाई व अन्य परिवार के लोग छोटी से नाराज चल रहे थे। अक्सर भाई व बहन के बीच इसी बात को लेकर विवाद चलता था। नाबालिगों के पिता सुनील कई साल से उनकी मां को छोडकर बागपत के बडाबद में रहे है। उन्होंने दूसरी शादी कर रखी है। दोनों बेटे ही अपनी मां से मि...