कानपुर, जुलाई 6 -- कानपुर दक्षिण। बाबूपुरवा निवासी मोहम्मद वसीम को स्कैमर ने रिश्तेदार बनकर 1 लाख रुपये की चपत लगा दी। कॉलर ने फोन किया और खुद को सऊदी अरब में रहने वाला उनका रिश्तेदार बताया। कहा कि मैंने खाते में 8 लाख रुपये भेज दिए हैं, कल तक क्रेडिट हो जाएंगे। भारत में मां के हार्ट का ऑपरेशन हो रहा है। 1 लाख रुपये भेज दो। सऊदी में फंसे होने के चलते मेरे परिचित अस्पताल में मां का इलाज करा रहे हैं। वसीम के नंबर पर दो अज्ञात लोगों ने कॉल किया और खाता संख्या बताया। वसीम को ठग की आवाज मिलती-जुलती लगी तो उन्होंने दो बार में 1 लाख रुपये भेज दिए। ठग और रुपये की मांगने लगे तो वसीम ने यह बात बेटे कलीम जावेद को बताई। ठगी का अहसास होने पर साइबर सेल में शिकायत के साथ बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...