मिर्जापुर, जून 8 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात पति ने रिश्तेदार के सामने ही पत्नी को फटकार लगा दी। जिससे नाराज पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। राजगढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने पति के साथ अपनी बड़ी बहन के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। यहां रात में महिला अपने पति के किसी बात से नाराज हुई और दोनों में कहासुनी हो गई। महिला ने रिश्तेदारों के सामने ही विवाद करना शुरु कर दिया। तमाशा करने से पति को मना किया, लेकिन पति ने रिश्तेदारों के सामने ही अपनी पत्नी को फटकार लगा दी। पति की डांट से क्षुब्ध होकर पत्नी ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद महिला की ह...