आरा, जनवरी 11 -- -गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव पुल पर रविवार की दोपहर हुआ हादसा -तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से बाइक से गिरने पर गंभीर चोट लगने से गयी जान -इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में तोड़ा दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव पुल के समीप रविवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह गांव निवासी अनत साह की 47 वर्षीया पत्नी मीरा देवी थी। उनके बेटे ईशु कुमार ने बताया कि बड़े भाई दीपक कुमार की शादी में उसने अपने एक रिश्तेदार से कुछ पैसे लिए थे। रविवार की सुबह वह मां मीरा देवी के साथ पैसे वापस करने संदेश थाना क्षेत्र के रामासाढ़ गांव निवासी अपने रिश्त...