पीलीभीत, जनवरी 23 -- युवक से उसके रिश्तेदार का मोबाइल हैक कर आरोपी ने 59 हजार की ठगी कर ली। बाद में मैसेज भेजकर युवक को खुद ही इंटरनेट के माध्यम से ठगने की जानकारी दी। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव खगाई निवासी रजनीश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे उसके मोबाइल पर फोन आया। वह फोन रामनगर निवासी उसके का था। फोनकर्ता ने खुद का नाम मुकेश बताया। फोनकर्ता ने उनको पूर्ण विश्वास में ले लिया और नौकरी लगवाने की बात कहने लगा। उनकी बातों में आकर आरोपी के भेजे बार कोड पर 59 हजार रुपये भेज दिए। बाद में उसी नंबर से मैसेज आया। जिसमे आरोपी में ने लिखा कि मैंने फेंक आईडी चला रहा हूँ। तेरे से आज इंटरनेट से ठगी की है। और सुनाओ किसी चीज की जरूरत हो तो बोलना, इंडिया आ रहा हूँ छुट्टी पर । इस ...