प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 7 -- लालगंज के रामपुर बावली निवासी मो़ शफीक की तहरीर पर पुलिस ने नगर कोतवाली के भैरोपुर अजीत नगर निवासी फहीम, तारिक, फरहान समेत तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 10 वर्ष पहले पीड़ित ने बेटे अनवर की भैरोपुर अजीत नगर में शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद उसने बेटे को अलग कर दिया। इसी रंजिश को लेकर बेटे की ससुराल से आए आरोपितों ने गाली गलौच शुरू की। विरोध करने पर मारपीट की और घर में रखे सामान तोड़ दिए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो आरोपितों ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...