लखनऊ, जनवरी 20 -- वजीरगंज इलाके की एक विवाहिता को ससुराल वालों ने कम दहेज को लेकर मारपीट कर कई तरह से यातानाएं दीं और ननदोई व चचिया ससुर ने छेड़खानी की। आरोप है कि पति उसे मायके छोड़ तीन तलाक देकर चला गया। पीड़िता ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वजीरगंज क्षेत्र की निवासी एक महिला के मुताबिक 31 जनवरी 2025 को उसका राजाजीपुरम के रहने वाले युवक से निकाह हुआ था। मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था। आरोप है कि ससुराल पहुंचने पर सास, चचिया ससुर, ननद और ननदोई दहेज में कार और ब्रांडेड सामान न देने की बात कहते हुए ताने देने लगे। विरोध करने पर पति ने बाल पकड़कर पीटा और धमकी दी। आरोप है कि ननदोई और चचिया ससुर छेड़छाड़ करते थे। इसका विरोध करने पर मारपीट कर तीन तलाक की धमकी दी गई। यातनाएं बढ...