बदायूं, जुलाई 8 -- बदायूं, संवाददाता। रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोचर्री में रखावा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है और परिजनों को भी सूचना दी है। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। हादसा सोमवार देर रात कुंवरगांव थाना क्षेत्र में बदायूं-आंवला रोड पर पड़ौलिया और मोंगेर मोड़ के बीच हुआ। यहां मुजरिया थाना क्षेत्र के कटैइया गांव का रहने वाला प्रताप 30 वर्ष पुत्र रतनलाल रिश्तेदारी से बाइक द्वारा अपने गांव लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कुंवरगांव पुलिस ने घायल प्रताप को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इमरजेंसी में मौजूद डा...