महाराजगंज, दिसम्बर 14 -- सोहगीबरवा, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा थाना क्षेत्र के बाजार टोला में शुक्रवार की रात में रिश्तेदारी में आई एक युवती का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चर्चाओं के अनुसार युवती ने पति से मोबाइल पर हुई कहासुनी के बाद उसने यह कदम उठाया है। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पिपरा कुटी गांव की रहने वाली युवती अपनी रिश्तेदारी में सोहगीबरवा बाजार टोला में आई थी। उसका पति बाहर रहकर नौकरी करता है। इस बीच उसके पति से फोन पर किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। इससे वह घर में फंदे से लटक गई। बाद में घर वालों ने जब उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।...