बदायूं, मई 27 -- वजीरगंज क्षेत्र के गांव उरैना के रहने वाले एक विधवा महिला ने शादी का रिश्ता तोड़ने पर उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उरैना के रहने वाले गुलस्ता बेगम पत्नी स्वर्गीय जाकिर अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपने बेटे मुनाजिद अली के लिए बरेली जिले के थाना आंवला क्षेत्र के दराबनगर निवासी कमर अली के परिवार में विवाह की बातचीत की थी। बात पक्की करने के लिए उन्होंने लड़की के हाथ पर 51 हजार रुपये नगद भी दिए थे। बातचीत के दौरान कमर अली पक्ष के लोगों ने अभद्रता की जिस पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। आरोप है कि इसी बात को लेकर 20 मई को कमर अली पुत्र मोहम्मद उमर और उसका बेटा मुजम्मिल अली निवासी दराबनगर थाना आंवला उनके घर पर आए और घर में घुसकर गालीगलौ...