छपरा, दिसम्बर 25 -- छपरा, हमारे संवाददाता। रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर दियारा में दो पट्टीदारों के बीच बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट व गोलीबारी की घटना में एक नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज नया बस्ती का रहने वाला जवाहर राय बताया जाता है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि इस कांड में शामिल नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को भी शामिल किया गया है। सीनियर एसपी ने बताया कि लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर अचानक विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गया। सूचना मिलते ही रिविलगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्...