छपरा, दिसम्बर 24 -- पिता-पुत्र गोली से और भाई लाठी-डंडे से मारपीट में जख्मी 32 बीघा 17 कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा है, पहले भी इस जमीन पर हो चुकी है मारपीट और फायरिंग घायल पिता- पुत्र और भाई भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजयगंज नई बस्ती के रहने वाले , सदर अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा इलाज फोटो 13- रिविलगंज थाना क्षेत्र के दलिया रहीमपुर दियारा में बुधवार को चली गोली में घायल पिता-पुत्र का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज पटना को भी दिखा लें छपरा, हमारे संवाददाता। शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के दलिया रहीमपुर दियारा दरगाह में बुधवार को भूमि संबंधी विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। करीब तीन बजे अपराह्न जमीन पर बुआई को लेकर हुए विवाद में अंधाधुंध फायरिंग हुई और लाठी-डंडे से मारपीट की गई, जिसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो ...