मुंगेर, दिसम्बर 27 -- हवेली खड़गपुर, हिटी। उप-मुख्यमंत्री (गृह मंत्री) सम्राट चौधरी द्वारा आगामी 28 दिसंबर को अनुमंडलीय अस्पताल, हवेली खड़गपुर की सेवाओं के शुभारंभ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज ने कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को शनिवार तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने हेलीपैड, खड़गपुर झील, कैफेटेरिया, सौ शैय्या का अनुमंडलीय अस्पताल, हवेली खड़गपुर तथा खैरा में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा, यातायात और अन्य आवश्यक प्रबंधों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान...