बिहारशरीफ, जून 19 -- समाहरणालय में 6 साल से एक ही कुर्सी पर जमे हैं कई कर्मी तबादला होता भी है तो सिर्फ बदल दी जाती है शाखा, प्रतिनियुक्ति का भी चल रहा खेल कई कर्मी 15 से 20 सालों से एक ही जगह पर जमे 6 छह साल से नहीं हुआ सामूहिक तबादला फोटो: डीएम ऑफिस: नालंदा समाहरणालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले की प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और गतिशीलता लाने वाली तबादला नीति पिछले छह सालों से ठप पड़ी है। लिपिक सेवा समेत 32 विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों का कोई बड़ा सामूहिक तबादला नहीं हुआ है। जिसके चलते समाहरणालय से लेकर प्रखंड कार्यालयों तक कई कर्मचारी 15 से 20 वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे हुए हैं। इस लंबी तैनाती ने एक ऐसी व्यवस्था को जन्म दे दिया है। जहां सांठगांठ, मनमानी और भ्रष्टाचार की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। जिले में आखिरी ...