बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- तीन बच्चों का पिता तालाब में डूबा, 25 घंटे के बाद मिली लाश शव मिलने में देरी होने पर नाराज सुदासपुर के लोगों ने की सड़क जाम एसडीआरएफ की टीम की मदद से तालाब से निकाला गया शव फोटो 21 शेखपुरा 01 - बाजिदपुर के समीप रविवार को सड़क जाम करते सुदासपुर के नाराज लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्नान करने के दौरान तीन बच्चों का पिता 25 फीट गहरे तालाब में डूब गया है। स्थानीय गोताखोरों के नाकाम रहने पर शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलायी गयी है। 26 घंटे के बाद शव को तालाब से निकाला गया। हादसा शनिवार की शाम में शहर के बाजिदपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप पार्क में बने तालाब में हुआ है। युवक सुदासपुर गांव निवासी लखन महतो का 35 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र कुमार था। रविवार की दोपहर तक शव के नहीं मिलने पर नाराज गांव के...