बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- तत्काल निमी कॉलेज में ही केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव कॉलेज कमेटी ने सौंपा अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्वीकृति का इंतजार शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। केंद्रीय विद्यालय, शेखपुरा के भवन बनाने के लिए शेखोपुरसराय में जमीन चिह्नित की गयी है। अपना भवन बनने तक बच्चों की पढ़ाई शुरू करने के लिए अस्थायी तौर पर शेखोपुरसराय के निमी कॉलेज में व्यवस्था की जा रही है। ताकि सत्र 2026 से पढ़ाई प्रारंभ हो सके। इस संबंध में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम ने निमी कॉलेज के प्राचार्य, अध्यक्ष सहित कमेटी के सदस्यों से मिलकर इस संबंध में सहमति ली है। कॉलेज के प्राचार्य वजीह इमाम ने बताया कि डीईओ और एडीएम सरोज पासवान द्वारा निमी कॉलेज के भवन में तत्काल केंद्रीय विद्यालय के संचालन के लिए अनापत्ति पत्र मांगा गया था। अध्यक्ष दीपक कु...