महोबा, दिसम्बर 27 -- चरखारी, संवाददाता। जंगली सियार का खौफ ग्रामीणों को सता रहा है। सियार ने तीन दिन में आठ लागों पर हमला बोलकर घायल कर दिया है। सियार के हमला से खेत जाने वाले किसानों में दहशत बढ़ती जा रही है। किसानों ने सियार के रेस्क्यू कराने की मांग उठाई है। तहसील क्षेत्र के गांव रिवई में जंगली सियार लोगों पर हमला बोलकर घायल कर रहा है। गांव निवासी अनिल पटैरिया की पत्नी शिवा पर सियार ने हमला बोल दिया। इसके पहले सियार बब्बू यादव, धु्रराम यादव, दिबिया, परम कुशवाहा पर हमला बोलकर घायल कर चुका है। लोगो का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गो पर खतरा बढ़ गया है। गांव के सुनील तिवारी पर भी सियार ने हमला बोलकर घायल कर दिया। लोगों का कहना है कि गांव में सियार की चहलकदमी बस्ती में बढ़ गई है। एक के बाद एक ग्रामीणों पर हमला बोलने वाले सियार को ग्रामीणों ने ए...