अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवादददाता। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जिम्नेज़ियम क्लब द्वारा जश्न-ए-जम्हूरियत कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित रिले बेंच प्रेस प्रतियोगिता गुरुवार को जिम्नेज़ियम हाल में अत्यंत उत्साह, खेल भावना एवं आपसी सौहार्द के साथ आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एएमयू गेम्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. इफ्तिखार अहमद के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इफ्तिखार अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि"खेल भी-मेल भी' की भावना के अनुरूप ऐसे आयोजन युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन में जिम्नेज़...