अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। नियावां स्थित अवध माल में अजय फिल्म रिलीज की गई। यह फिल्म मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर निर्माताओं के द्वारा बताई जा रही है। फिल्म देखने के लिए स्थानीय लोगो के साथ बड़ी संख्या में संत महंत भी पहुंचे। फिल्म देखकर लौटे दर्शको ने बताया कि पिक्चर को देखने के दौरान हॉल जयकारों व तालियों की आवाज से गूंजता रहा। दर्शको के अनुसार कठिनाइयों के बावजूद दृढ़ संकल्प से लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, इसका संदेश फिल्म दे रही है। मुख्य भूमिका फिल्म में अभिनेता अनंत जोशी ने निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...