बहराइच, जून 6 -- बहराइच,संवाददाता। शुद्धता की गारंटी देकर सेहत का सौदा कर मुनाफा कमाने वाले रिलायंस स्मार्ट बाजार पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। स्मार्ट बाजार के वेयरहाउस में टीम ने घुसकर डंप खाद्य पदार्थों की गुणवतता को परखा। ग्राहकों को बेची जाने वाली सौंफ पर केमिकल का आवरण होने की आशंका समेत सात खाद्य पदार्थों के सैंपल भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। सामानों के रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी भी जताई गई है। बकरीद पर्व के मद्देनजर शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य विभाग अमर सिंह के नेतृत्व में जिले के सभी तहसीलों में एक साथ कई दुकानों पर छापेमारी की। सहायक आयुक्त ने बताया कि शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित रिलायंस स्मार्ट बाजार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमला रावत,अजय कुमार सिंह व डॉ विवेक क...