नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपने Rs.1.5 लाख करोड़ के न्यू एनर्जी बिजनेस से अगले वित्तीय वर्ष में राजस्व और मुनाफा अर्जित करना शुरू करने की घोषणा की है। यह घोषणा कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने विश्लेषकों के साथ हुई बैठक में की। ईटी की खबर के मुताबिक रिलायंस के बैटरी एंड एनर्जी सिस्टम्स के प्रेसिडेंट श्रीराम रामकृष्णन ने कहा कि अगले साल आरईआरटीसी (राउंड-द-क्लॉक रिन्यूएबल एनर्जी) का उत्पादन शुरू होने के साथ ही यह बिजनेस कंपनी के राजस्व और ऑपरेटिंग मुनाफे (EBITDA) में सीधे योगदान देने लगेगा।जामनगर में तेजी से चल रहा है काम रिलायंस जामनगर में हाइड्रोजन, विंड, सोलर, फ्यूल सेल और बैटरी से चलने वाले बड़े पैमाने के 24x7 नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स स्थापित कर रही है। कंपनी गुजरात के जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा...