खगडि़या, सितम्बर 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता शहर के शहीद प्रभु नारायण चौक निवासी रंजय प्रसाद वर्मा के 19 वर्षीय पुत्र पीयूष वर्मा को रिलायंस इंडस्ट्रीज बिहार के स्वतंत्र निदेशक बनाया गया है। पीयूष वर्मा क ो इस जिम्मेवारी मिलने से परिजन व उनके शुभचिंतको ने खुशी जाहिर की है। वे बीते बुधवार की देर शाम पटना जोनल कार्यालय से पदभार ग्रहण किया। इस दौरान परिजनों व स्थानीय व्यावसायियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इधर पीयूष वर्मा ने बताया कि रिलायंस कम्पनी अपने कस्टमरों का खास ख्याल रखती है ताकि उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इधर बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, पुर्व नगर उपसभापति राजकुमार फोगला, स्वर्ण व्यावसायी अशोक सर्राफ, कुन्दन कुमार,पिंटु कुमार, चन्दन फोगला, रिंकू कुमार आदि मौजूद थे।

हिं...