धनबाद, सितम्बर 11 -- विज्ञापन की खबर धनबाद, कार्यालय संवाददाता नेक्सा दुमका सेंट्रल ने प्रीमियर लीग ट्रॉफी फिर अपने नाम की। अगस्त महीने में शोरूम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लगातार चार बार विजेता घोषित किए गए। मारुती सुजुकी के शोरूम प्रबंधक गोपाल चटर्जी ने झारखंड व बिहार के लोगों के प्रति आभार जताया। कहा ग्राहक रिफरेन्स प्रोग्राम लांच किया गया। इसमें दुमका सेंट्रल के कोई भी ग्राहक अपनी परिचित को नई गाड़ी नेक्शा खरीदारी में सहयोग करते है। वैसे ग्राहक को उनकी गाड़ी के लिए लॉयल्टी पॉइंट्स मुहैया की जाएगी जिसका लाभ वह अपने गाड़ी की सर्विस,इंश्योरेंस रिनुअल, एसेसरीज खरीद पर लाभ लें सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...