बागेश्वर, दिसम्बर 21 -- हितैषी संस्था के तत्वावधान में यहां दो दिवसीय किर्साण महोत्सव का समापन हो गया है। रियूनी-लखमार गांव की गीता देवी कत्यूर घाटी की सर्वश्रेष्ठ किर्साण बनीं। प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें पंद्रह हजार रुपये नगद, शॉल व थर्मस देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, ब्लॉक प्रमुख किशन सिंह बोरा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सिमार के क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित दसवें किर्साण महोत्सव में वक्ताओं ने कहा है कि आज मातृशक्ति ने प्रत्येक क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं महिलाएं ही पहाड़ की खेती किसानी की रीढ़ हैं। किर्साण प्रतियोगिता में कनस्यारी गांव की शोभा देवी ने दूसरा स्थान पाया। उन्हें बारह हजार रुपये ...