नई दिल्ली, अगस्त 11 -- रियलमी मार्केट में अपनी GT 8 सीरीज के फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस सीरीज में दो फोन- रियलमी GT 8 और रियलमी GT 8 प्रो आएंगे। बीते कुछ दिनों से सीरीज के प्रो वेरिएंट के बारे में काफी लीक रिपोर्ट आई हैं। अब वीबो पर अपकमिंग सीरीज के बेस वेरिएंट यानी रियलमी GT 8 के डिस्प्ले और बैटरी के बारे में बड़ी जानकारी दी गई है। टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू के की मानें, तो रियलमी GT 8 6.6 इंच से स्ट्रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन की बैटरी के बारे में टिपस्टर ने कहा कि फोन में कंपनी 7000mAh के आसपास की बैटरी ऑफर कर सकती है। लीक में इसके अलावा फोन के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी का यह फोन मार्केट में GT 7 के सक्सेसर के तौर पर एंट्री कर सकता है। रियलमी ने कन्फर्म कर दिया है कि नए फोन अक्टूबर में लॉन्च ह...