नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- रियलमी मार्केट में अपनी नई GT सीरीज- GT 8 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की इस नई सीरीज में दो फोन- Realme GT 8 और GT 8 Pro आएंगे। कंपनी इन डिवाइसेज को 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब तक इन डिवाइसेज की कुछ डीटेल्स को कन्फर्म किया है। इसी बीच टिपस्टर बाल्ड पांडा ने वीबो पोस्ट में इन दोनों डिवाइसेज के और डीटेल्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। तो आइए जानते हैं कि टिपस्टर ने इन डिवाइसेज के बारे में क्या जानकारी दी हैं।इन फीचर्स के साथ आएंगे फोन (लीक के अनुसार) लीक के अनुसार कंपनी इन फोन में 6.78 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए GT 8 में कंपनी 50 मेगापिक...