रांची, जनवरी 21 -- रांची, संवाददाता। रिम्स को किडनी प्रत्यारोपण शुरू करने के लिए सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृति मिल चुकी है। औपचारिक लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होनी बाकी है, लेकिन रिम्स प्रबंधन ने किडनी ट्रांसप्लांट सेवा शुरू करने की दिशा में तैयारियां तेज कर दी हैं। निदेशक प्रो. डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि रिम्स में एक अलग किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट बनाई जाएगी, जिसमें ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और डायलिसिस की पूरी सुविधा होगी। इसके लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाएगा। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीम गठित की जाएगी। ट्रांसप्लांट से जुड़े जरूरी उपकरणों की खरीद भी जल्द पूरी की जाएगी। कु...