रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य संस्था राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के ब्लड बैंक में खून की जांच का कार्य प्रभावित हो गया है। जानकारी के अनुसार, ब्लड सैंपल की जांच के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अत्याधुनिक नैट मशीन (न्यूक्लेसिक एसिड टेस्टिंग) पिछले करीब पांच दिनों से खराब पड़ी है। इसके चलते ब्लड से संबंधित कई महत्वपूर्ण जांच फिलहाल नहीं हो पा रही है। ब्लड बैंक से जुड़े लोगों के अनुसार फिलहाल केमिलुमिनसेंस पद्धति के माध्यम से जांच की जा रही है, ताकि ब्लड की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित न हो। हालांकि यह एक वैकल्पिक और धीमी प्रक्रिया है, जिससे ब्लड जांच में अधिक समय लग रहा है। ब्लड बैंक से प्रतिदिन 150 से अधिक मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इसमें कैंसर, थैलेसीमिया, प्रसूति और सर्जरी से जुड...