रांची, सितम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। रिम्स फुटपाथ दुकानदार संघ ने शनिवार को रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजू राम के नेतृत्व में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी फुटपाथ दुकानदारों को दुकान लगाने का अवसर मिलेगा। बताया कि इस संबंध में रिम्स निदेशक, नगर आयुक्त और बरियातू थाना के अधिकारियों से बातचीत की गई है। जीबी मीटिंग में भी दुकानदारों की समस्या रखी जाएगी। इस अवसर पर जिम्मी यादव, गोपाल प्रसाद सिन्हा, बेबी तिर्की, विनोद मिंज, कैलाश गुप्ता, सुधीर झा, श्यामल घोष समेत फुटपाथ दुकानदार संघ के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...