रांची, अगस्त 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष समिति की प्रेसवार्ता बुधवार को नगड़ी स्थित होटल में हुई। निर्णय हुआ कि नगड़ी जमीन मामले को लेकर व्यापक रणनीति बनाकर आगे के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी और आंदोलन तेज किया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार नगड़ी जमीन के मसले पर तानाशाह रवैया अपना रही है। फर्जी मुकदमा आंदोलनकारियों पर किया जा रहा है। हम ग्रामवासी नगड़ी रिम्स टू के विरोधी में नहीं हैं, बल्कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ग्रामीणों से बात करना चाहिए और रिम्स टू का प्रोजेक्ट अन्य जगह ले जाना चाहिए। क्योंकि, यह हमलोगों की कृषि योग्य जमीन है, इसलिए इसे लूटा नहीं जाए। इसी क्रम में राज्य सरकार से मांग की गई कि जितने भी 85 लोगों पर फर्जी केस किए गए हैं, उसे उसे अविलंब वापस लिया जाना चाहिए। मौके पर पूर्वमंत्री देवकुमार...