रांची, सितम्बर 19 -- रांची। विशेष संवाददाता झारखंड हाईकोर्ट ने रिम्स की जनरल बॉडी की बैठक में लिए गए निर्णय शपथपत्र के माध्यम से पेश करने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि जनरल बॉडी की बैठक हो गयी है। दूसरी बैठक नौ अक्तूबर को होगी। सरकार ने जीबी की बैठक में लिए गए निर्णय की कॉपी कोर्ट को पेश की। इसके बाद चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत ने कॉपी महाधिवक्ता को वापस करते हुए इसे शपथपत्र के माध्यम से पेश करने क निर्देश देते हुए सुनवाई 10 अक्तूबर को निर्धारित की। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने रिम्स की जेनरल बॉडी की बैठक आठ से 14 सितंबर के बीच करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने बैठक में हाईकोर्ट के रिटायर जज को ऑब्जर्वर नियुक्त किया था। जनरल बॉडी की बैठक...