रांची, जनवरी 19 -- रांची, सवांददाता। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान नेत्र संस्थान के नवनिर्मित भवन में सोमवार से नेत्र एवं ईएनटी कान-नाक-गला ओपीडी सेवाओं की विधिवत शुरुआत कर दी गई। ओपीडी संचालन से पूर्व नए भवन में निदेशक प्रो. डॉ राजकुमार ने पूजा-अर्चना की। पहले ही दिन नेत्र ओपीडी में 149 तथा ईएनटी ओपीडी में 120 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मरीजों का उपचार संबंधित विभागों के ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा किया गया। निदेशक प्रो. डॉ राजकुमार ने भी नए भवन में अपनी नेत्र जांच करवाई। फिलहाल ओपीडी का पंजीकरण पुराने ओपीडी भवन के काउंटरों पर किया जा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए पंजीकरण के बाद उन्हें नए आरआईओ भवन तक पहुंचाने के लिए बैटरी वाहन की व्यवस्था की गई है। रिम्स प्रबंधन के अनुसार, नए आरआईओ भवन का औपचारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री के कार्यक्र...