रांची, दिसम्बर 6 -- रिम्स की 9.65 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा है। मोरहाबादी मौजा की जमीन पर आठ एकड़ और कोकर मौजा की 1.65 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है। रिम्स की जमीन पर मंदिर, बहुमंजिली इमारतें, बाजार और कच्चे मकान. का निर्माण हो चुका है। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने रिम्स का निरीक्षण करने के बाद झारखंड हाई कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इस बात का विस्तार से उल्लेख किया है। चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने इसे गंभीरता से लिया और कहा कि सिस्टम विफल है, अब कठोर कदम उठाना जरूरी हो गया है। कोर्ट ने बुधवार को 72 घंटे में अवैध कब्जा और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। एसएसपी (वरीय पुलिस अधीक्षक) को इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी निर्देश झारखंड उच्च न्यायालय ने दिया है। हाईकोर्ट...