प्रयागराज, जून 10 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। रिमोट एप्लीकेशन सेंटर में मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में रिमोट सेंसिंग के महत्व पर जानकारी दी गई। कार्यशाला में जिलावार डाटा पेश करने के अलावा बताया गया कि रिमोट सेंसिंग का कहां-कहां उपयोग किया जा सकता है। रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर के परियोजना वैज्ञानिकों नरेंद्र कुमार, एसकेएस यादव, डॉ. जय कुमार मिश्रा एवं डॉ. अजय प्रताप सिंह ने रिमोट सेंसिंग का उपयोग कृषि, राजस्व, भू-संचय, जल-संचय, प्राकृतिक आपदा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, सिंचाई विभाग, जल निगम, नलकूप, सड़क, वन आदि में किया जाता है। वैज्ञानिकों ने बताया कि भुवन पोर्टल पर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ज्वाइंट मजिस्टेªट अनिमेष वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में प्रधानमंत्री गतिशक्ति पोर्टल (पीएमजीएसपी) के ...