आगरा, अक्टूबर 28 -- जनपद में लगातार 14 घंटे रिमझिम बारिश ने लोगों को गुलाबी सर्दी का एहसास कराना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। वायुमंडल में नमी व 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली हवा के कारण तापमान में एक गिरावट हुई है। दिन के समय अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान गिरकर 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ है। मंगलवार की अल सुबह जब सोकर उठे तो रिमझिम बारिश हो रही थी। बारिश की वजह से शहर व कस्बों की सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं होने व तापमान में गिरावट के कारण लोगों को दिनभर सर्दी का एहसास हुआ। तापमान में गिरावट के कारण लोगों ने रात के समय सोने के लिए गर्म कपड़े निकाल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. आकाश ने बताया क...