हजारीबाग, जुलाई 11 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार के पूरे दिन तक लगातार रिमझिम बारिश होती रही। इससे सड़क से लेकर बाजार तक सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के कारण लोग घरों से नहीं निकल पाए। सड़क पर सवारी गाड़ी भी कम दिखे। छोटी सवारी वाहन अगर सड़क पर निकला भी तो यात्री के अभाव में गाड़ियां खड़ी रही। 18 जून से लेकर प्रत्येक दिन हो रही बारिश से किसान परेशान हैं। रात से पूरे दिन लगातार बारिश से खेत जलमग्न हो चुका है। नदियों का जल उफनाने लगा है। ताल तलैया लबालब भर चुका है। किसानों ने लगातार बारिश के कारण न धान के बिचड़े बो पाए है और न ही मकई के बीज ही लगा पाए हैं। इससे किसान हताश हैं। वहीं व्यापारियों को भी बारिश के कारण व्यापार मंदी का सामना करना पड़ रहा है। आषाढ़ माह खत्म होकर सावन का महीना शुरू हो चुका है। लेकिन धान के बिचड़े तै...