पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- रिफलिंग के दौरान ईको गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक गाड़ी आग का गोला बन चुकी थी। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी के अलावा दो थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। पूरे मामले की जांच के कोतवाली और दमकल की टीम को सीओ सिटी ने निर्देश दिए हैं। मोहल्ले की एक महिला ने अफसरों को बताया कि लंबे समय से गैस रिफलिंग का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे थाना कोतवाली क्षेत्र के नौगवां चौराहे के समीप अचानक एक ईको गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते ईको आग का गोला बन गई। मार्ग के दोनों ओर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। नौगवां चौराहे पर मौजूद यातायात पुल...