गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र में जालसाजों ने ऑनलाइन खरीदारी का सामान लौटाने के बाद रिफंड के नाम पर महिला से 84 हजार रुपये ठगे लिए। पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। वैशाली सेक्टर 5 निवासी आशा किरण चौहान ने चार जनवरी को एक एप से कुछ खरीदारी की थी। आशा ने पुलिस को बताया कि सामान उन्होंने लौटा दिया। मगर सामान वापस लेने के बाद भी उन्हें रिफंड नहीं मिला। इसके लिए उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्हें फोन आया। कॉलर ने खुद को कंपनी से बताया और रिफंड के लिए बैंक खाते की जानकारी मांगी। इसके बाद उनके खाते से करीब 84 हजार रुपये डेबिट हो गए। पता चलने पर फोन काटा और साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया...