प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ऑनलाइन बुकिंग के बाद भुगतान फंसने का झांसा देकर साइबर ठगों ने छात्रा को 34 हजार रुपये की चपत लगा दी। ठगों ने पहले व्हॉट्सएप पर रिफंड कोड भेजा और फिर यूपीआई के माध्यम से रुपये ट्रांसफर करा लिए। छात्रा ने कर्नलगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। कर्नलगंज क्षेत्र के मोतीलाल नेहरू रोड नित्याशा गर्ल्स हॉस्टल निवासी तन्वी सिंह ने पुलिस को बताया कि चार सितंबर को अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉलर ने बताया कि वह डॉ. शेठ्स कंपनी से बोल रहा है। सामान के बुकिंग का 426 रुपये कंपनी को नहीं पहुंचा है। इसके बाद उसने पता और ऑनलाइन ऑर्डर के बारे में पूरी जानकारी दी। फिर व्हॉट्सएप पर रिफंड कोड भेजकर डॉ. शेठ्स कंपनी का प्रतीक चिह्न भेज दिया। दोबारा फोन कर कहा कि इस कोड को यूपीआई के माध्यम से फंसी हुई पेमेंट...