रांची, अगस्त 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के एक हॉस्टल में रहने वाली छात्रा तनीषा मिश्रा से साइबर अपराधियों ने पार्सल का पैसा रिफंड करने का झांसा देकर उसके खाते से 63 हजार रुपए की ठगी कर ली। तनीषा मिश्रा ने साइबर क्राइम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। तनीषा ने पुलिस को बताया कि एक ऑनलान कंपनी से मंगलवार को एक पार्सल आने वाला था। पार्सल डिलेवरी का मैसेज भी उनके मोबाइल पर आया। वह जब हॉस्टल में पार्सल के बारे में पता की तो पता चला कि पार्सल नहीं पहुंचा है। इसके बाद वह कंपनी के कस्टमर केयर से संपर्क की। कुछ देर बाद उन्हें एक व्यक्ति ने वाट्सऐप पर फोन किया और कहा कि पैसा रिफंड करने के लिए एक लिंक भेजा जा रहा है। लिंक आने के बाद जब छात्रा उसे डाउनलोड की, तो नहीं हुआ। इसके बाद फोन पे के जरिये कुछ पैसे मंगवाया। इसके बाद उनके खाते से 63 ह...