नई दिल्ली, अगस्त 20 -- एशिया कप के लिए मंगलवार को भारतीय दल का ऐलान हुआ। चयन समिति की बैठक में खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगने के बाद औपचारिक ऐलान के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी। चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव मीडिया से मुखातिब हुए। स्क्वाड का ऐलान हुआ। चयन से जुड़े सवाल-जवाब हुए। तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक रिपोर्टर ने एक ऐसा सवाल पूछ दिया जो अगरकर और सूर्या के लिए असहज करने वाला था। यह 'आउट ऑफ सिलेबस' सवाल सिर्फ सवाल नहीं था, एक तरह का 'पाकिस्तान बम' था और तभी बीसीसीआई तुरंत अगरकर और सूर्या के बचाव में कूद गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक रिपोर्टर ने दो टूक सवाल पूछा कि मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक माहौल में पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर क्या फैसला किया गया है। सवाल उछला, 'इस एशिया कप की बात करें...