पंतनगर, जनवरी 21 -- गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में हवाई सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने के चलते दिल्ली-पंतनगर हवाई उड़ान संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित हुआ है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली को 26 जनवरी तक नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है, जिसका असर इस रूट की उड़ानों पर भी पड़ा है। पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते इंडिगो की दिल्ली-पंतनगर की पहली दैनिक उड़ान (6E-7324) को 26 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। यह उड़ान सुबह के समय संचालित होती थी। वहीं, पंतनगर की दूसरी इंडिगो फ्लाइट (6E-7156) अपने निर्धारित समय के अनुसार संचालित होती रहेगी। यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में क्या थी सिमरन की रैंक, परेड में करेंगी CRPF पुरुष टीम को लीड यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर अभेद्य सुरक्षा, AI कैमरे और बुलेटप्रूफ स्ट...