रांची, सितम्बर 7 -- कांके, प्रतिनिधि। रिनपास रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकियाट्री एंड एलाइड साइंसेज के शताब्दी वर्ष उत्सव का समापन रविवार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। संस्थान के महिला और पुरुष मरीजों के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की शुरुआत कला और संस्कृति विभाग के कलाकारों की प्रस्तुतियों से की गई, जिन्होंने झारखंड की लोक संस्कृति की झलक पेश करते हुए पारंपरिक लोक नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद संस्थान के मरीजों द्वारा गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं, इनमें उनकी प्रतिभा और आत्मविश्वास झलकता नजर आया। कार्यक्रम में संस्थान के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और बच्चों ने भी गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर समारोह को रंगारंग बना दिया। शताब्दी वर्ष का यह समापन समारोह संस्थान की 100 वर्षीय गौरवशाली यात्रा का उत्सव ...