प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- फाफामऊ। मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय फाफामऊ की कक्षा 6 की छात्रा रितु कुशवाहा को एक दिन के लिए फाफामऊ थाना प्रभारी का पदभार सौंपा गया। पुलिस के सरकारी वाहन से एक दिन की थाना प्रभारी रितु कुशवाहा को थाना परिसर में लाया गया। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने गुलदस्ता देकर थाना प्रभारी बनी छात्रा का स्वागत किया तथा उसे कुर्सी पर बैठाया। इस मौके पर छात्रा ने थाने आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए मातहतों को निर्देशित किया। थाना प्रभारी की कुर्सी संभालने के बाद छात्रा ने बताया कि वह भी मेहनत से पढ़ाई करके इसी प्रकार महिला अधिकारी बनना चाहती है। रितु ने थाना परिसर में मौजूद कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर चेक किया और अवकाश तालिका का भी निरीक्षण कि...