मेरठ, अगस्त 20 -- लगभग 20 दिन पहले परतापुर क्षेत्र में हुई टेंट कारोबारी रितिक की हत्या में फरार चल रहे चार आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए पीड़ित परिजनों ने कप्तान से गुहार लगाई है। पीड़ितों का आरोप है कि गांव में खुले घूम रहे आरोपी हत्या की धमकी दे रहे हैं। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मोहिउद्दीनपुर निवासी होमगार्ड रामनिवास का परिवार आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ सुनील राणा के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। रामनिवास के परिजनों ने बताया उनके बेटे रितिक और हंसराज घर के पास टेंट की दुकान करते थे। 29 जुलाई को बर्थडे पार्टी में ली गई कुर्सी वापस लौटाने आए दबंग पड़ोसियों ने पैसे मांगने पर फरसे से गला रेतकर रितिक की हत्या कर दी। नौ आरोपियों को नामजद करते हुए हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पांच को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज ...