बरेली, जुलाई 8 -- रिठौरा, संवाददाता। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल, पैथोलॉजी लैब और क्लीनिक पर कार्रवाई की। टीम ने छापेमारी के दौरान एक अस्पताल, पैथोलॉजी लैब समेत दो झोलाछाप के क्लीनिक सील कर दिया है। रविवार को सीएचसी बिथरी चैनपुर की अधीक्षक ने टीम के साथ कस्बे में अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने होली चौराहा स्थित एक अवैध पैथोलॉजी लैब और लैब के पास में ही अवैध रूप से चलाए जा रहे दो क्लीनिकों को सील किया। टीम भंडसर रोड पर स्थित ग्रीन लाइफ मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर पहुंची। यहां अनियमिताओं के चलते अस्पताल को सील कर दिया। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। कई झोलाछाप बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते ह...