बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। हवाला के जरिये रकम ठिकाने लगाने वाले गैंग से कनेक्शन की आशंका के चलते पुलिस ने रिठौरा के एक आढ़ती को उठाया है। पुलिस टीमें उससे पूछताछ करने में जुटी हुई हैं। इस मामले में दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। बता दें कि भुता के गांव केसपुर निवासी शब्बू की शिकायत पर एसपी साउथ अंशिका वर्मा की टीम ने हवाला कारोबार का भंडाफोड़ कर उसके गांव के ही शाहिद और बारादरी के कांकरटोला निवासी अमित गुप्ता को जेल भेजा है। आगे की जांच में सामने आया कि शाहजहांपुर का आढ़ती नीटू गुप्ता करीब 150 बोगस फर्मों के जरिये हवाला की रकम को ठिकाने लगाने के धंधे में लिप्त है। उसकी फर्म साजन ट्रेडर्स के जरिये 88 करोड़, सत्य साहब से 23.65 करोड़, महाकाल ट्रेडर्स से 74.13 करोड़, महावीर ट्रेडर्स से 4.5 करोड़, सुमित ट्रेडर्स से 15 करोड़ समेत ...