संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सियाकाटाई में प्रधान शिवशंकर चौरसिया व ग्रामीणों केप्रयास से पोखरे के छोर पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराए जाने से ग्रामवासियों सहित राहगीरों को बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से पोखरे की ओर हो रही कटान के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती जा रही थी, जिससे आए दिन आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। बताया जा रहा है कि यह सड़क लोहरौली पकरी आरजी होते हुए सियाकाटाई गुनाखोर भगौसा को जोड़ती है। सड़क के किनारे पोखरा होने के कारण कटान बढ़ती जा रही थी और बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी। कटान के चलते सड़क संकरी हो गई थी, जिससे दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ पैदल यात्रियों को भी जोखिम उठाकर गुजरना पड़ता था। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों राहगीर आवागमन क...